AMIT LEKH

Post: 29 वां वन जीव सप्ताह दिवस शुरू चितवन नेशनल निकुंज सहित 26 संस्था शामिल

29 वां वन जीव सप्ताह दिवस शुरू चितवन नेशनल निकुंज सहित 26 संस्था शामिल

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे नेपाल चितवन नेशनल निकुंज स्थित सौराहा में रविवार से 29 वा वन जीव सप्ताह शुरू हो गया है। इसका उदघाटन रत्ननगर नगरपालिका चेयरमैन बालकृष्ण चापागाई के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। वन व वन जीव के संरक्षण में दीर्घकालीन प्रभाव को समझने और समझाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम के अवलोकन के लिए बडी संख्या में पर्यटक सौराहा पहुंचते है। मृगकुंज उपभोक्ता समिति के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद घिमिरे ने बताया की एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन मृगकुंज उपभोक्ता समिती के नेतृत्व में चितवन नेशनल निकुंज सहित 26 संस्थानो के द्वारा मिलकर किया जा रहा है। वन जीव के संरक्षण,पर्यटन तथा आय अर्जन के मूल नारा के साथ शुरू हुआ इस वन जीव सप्ताह के कार्यक्रम में वन जीव के संरक्षण तथा जीविकापार्जन पर विशेष जोड़ दिया जा रहा है। बतादें, इस कार्यक्रम के अंतर्गत चितवन राष्ट्रीय निकुंज के वन क्षेत्र में पाए जाने वाले सैकड़ो प्रकार के पक्षियों तथा वन जीव का दीदार गाइड के माध्यम से पर्यटक को कराया जा रहा है।

Recent Post