AMIT LEKH

Post: भारतीय महावाणिज्य दूतावास बीरगंज के तत्वधान में नेपाल भारत मैत्री साझेदारी के तहद बस व एम्बुलेंस का किया गया वितरण

भारतीय महावाणिज्य दूतावास बीरगंज के तत्वधान में नेपाल भारत मैत्री साझेदारी के तहद बस व एम्बुलेंस का किया गया वितरण

भारत हमेशा अपने पड़ोसी देशों का सहायता करता है और आगे भी करता रहेगा : महावाणिज्यदूत डी एस मीना 

न्यूज डेस्क,मोतिहारी

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख 

मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)।भारत नेपाल सीमा के रक्सौल में भारतीय महावाणिज्य दूतावास बीरगंज नेपाल के तत्वधान में नेपाल भारत मैत्री साझेदारी कार्यक्रम के तहद एक समारोह के बीच बीरगंज दूतावास परिसर में बस तथा एम्बुलेंस का वितरण किया गया ।इस दौरान भारतीय महावाणिज्यदूत डी एस मीना ने एक स्कूल बस ,दो मिनी बस व एक एम्बुलेंस का वितरण किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री मीना ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य के उच्च प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार 1994 से लगातार भारत के स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्रता दिवस के अवसर पर नेपाल के विभिन्न लाभार्थियों को स्कूल बस व एम्बुलेंस उपहार स्वरूप देता आ रहा है।श्री मीना ने कहा कि भारत आज तीब्र गति से प्रगति व विकास कर रहा है।भारत अपने पड़ोसी देशों को पहले नीति के तहद अपने सम्बन्धो को अत्यधिक महत्व देता है। विभिन्न पहलुओं के माध्यम से नेपाल व नेपाल के लोगो की विकास में सहायता कर रहा है और आगे भी करता रहेगा। इस दौरान श्री मीना ने प्रोविंस हेल्थ इमेरजेंशी ऑपरेशन सेंटर धनुषा के निर्देशक राजीव कुमार झा को एम्बुलेंस, दुर्गा प्रसाद साह केम्पस चीफ (महोत्तरी)को स्कूल बस, रामजीवन दोहा प्रिंसिपल( धनुषा ) को स्कूल मिनी बस व बिर बहादुर पुरवाई( सर्लाही) को स्कुल मिनी बस का चाभी सौपा ।इस अवसर पर वाणिज्यदूत तरुण कुमार, ,वाणिज्यदूत शशिभूषण कुमार, वाणिज्यदूत शैलेन्द्र कुमार,वेलफेयर ऑफिसर धीरेंद्र कुमार सिंह ,कृषि विभाग के सह सचिव डॉ बी पी यादव,विदेश मंत्रालय के सम्पर्क अधिकारी रंजन यादव,पर्सा जिला के डीएसपी कुमार विक्रम थापा, डाबर नेपाल के जीएम बिलास राम चौरसिया,प्रो सचिदानन्द सिंह,सहायक प्रोफेसर सुजय कुमार यादव सहित कई लोग मौजूद थे ।

Recent Post