AMIT LEKH

Post: बकाया भुगतान और पीएफ प्रूफ को लेकर सफाईकर्मी बेमियादी हड़ताल पर

बकाया भुगतान और पीएफ प्रूफ को लेकर सफाईकर्मी बेमियादी हड़ताल पर

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

बकाया भुगतान और पीएफ प्रूफ को लेकर सफाईकर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए गए, बेमियादी हड़ताल पर

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। शहर में सफाई कर्मियों नें विरोध प्रदर्शन कर बेमियादी हड़ताल शुरू कर दिया है। दरअसल पीएफ प्रूफ मांगने समेत बकाया भुगतान को लेकर हड़ताल पर गए सफ़ाई कर्मियों नें नगर पालिका परिषद प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एनएच 727 गोरखपुर-बेतिया मुख्य सड़क पर उतर कर सिस्टम के प्रति नाराज़गी जताते हुए सफ़ाई कर्मियों नें कूड़े कचरे सड़कों पर फेंक कर आक्रोश जताया है। जिसके बाद शहर में साफ़ सफ़ाई की व्यवस्था चरमरा गईं है। लिहाजा सड़कों पर आने जाने वाले दैनिक यात्रियों समेत आम आवाम को बदबू से होकर गुज़रने में भारी दिक्क़ते आ रहीं हैं इतना हीं नहीं चिलचिलाती धुप में मुख्य सड़क पर पसरी गंदगी के कारण बीमारियों के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। आरोप है की एक तो सही तरिके से नियमित साफ़ सफ़ाई नहीं होती है औऱ ऊपर से कूड़ा कचरा मुख्य सड़क पर शहर के बीचो-बीच जमा करना कितना उचित है…! बतादें की आज रामनवमी का त्यौहार है ऐसे में चैत रामनवमी पर नगर परिषद गंदगी के अम्बार में मानों नरक में तब्दील हो गया है। शहरवासी औऱ दैनिक यात्रियों नें साफ़ सफ़ाई की मांग किया है तो वहीं हड़ताली कर्मियों नें अविलंब पीएफ स्टेटस दिखाने समेत कई महिनों के बकाया मानदेय भुगतान करने की बात कही है नहीं तो आंदोलन की चेतावनी दी गईं है।
इस मामले में बगहा नगर पालिका परिषद के सफ़ाई की जिम्मा संभाल रहें प्रबंधक अनीश नें मार्च कलोर्जिंग का हवाला देते हुए नाराज़ सफ़ाई कर्मियों को जल्द मना लेने के साथ ही बकाया भुगतान जारी करने का दावा किया है।

Recent Post