AMIT LEKH

Post: यादवों का रोम चार दिन नीतीश का बेस कैम्प बना

यादवों का रोम चार दिन नीतीश का बेस कैम्प बना

दो चरणों में जदयू की सात सीटे बचाने की चुनौती

न्यूज डेस्क,पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख 

पटना(विशेष ब्यूरो)।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले चार दिन राजधानी पटना से दूर मधेपुरा को बेस कैंप बनाकर जेडीयू और एनडीए के उम्मीदवारों के लिए लोकसभा चुनाव का प्रचार करेंगे। यादवों के रोम के नाम से मशहूर मधेपुरा के आस-पास सीमांचल की ज्यादातर सीटों पर दूसरे चरण में मतदान है जबकि मधेपुरा समेत अररिया, सुपौल में तीसरे चरण में वोटिंग होगी। नीतीश शुक्रवार को मधेपुरा पहुंच गए हैं। अगले चार दिनों तक मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम मधेपुरा में करेंगे। यहीं से वो अलग-अलग क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे। नीतीश शुक्रवार को भागलपुर और बांका गए थे। शनिवार को वो कटिहार और पूर्णिया में सभा करेंगे। कटिहार के डंडखोरा और पूर्णिया के बनमनखी में नीतीश की सभा होगी। जनता दल यूनाइडेड के विधान पार्षद ललन सर्राफ ने बताया है कि नीतीश कुमार दूसरे चरण की सभी पांच सीटों पर कम-से-कम दो-दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।दूसरे चरण की पांच सीटों में भाजपा का कैंडिडेट नहीं है। चुनाव प्रचार का मुख्य जिम्मा नीतीश और जेडीयू पर है। नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमुई और नवादा की रैलियों में हिस्सा लिया था लेकिन गया और पूर्णिया की रैली में वो नहीं गए। जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह ने इस पर साफ किया था है कि पीएम मोदी ने खुद ही सारे नेताओं को अलग-अलग रैलियां करने कहा है। मोदी ने कहा था कि उनके कार्यक्रम में सबको आने की जरूरत नहीं है। अलग-अलग सभा करने से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सकता है।

Recent Post