चिराग पासवान का चार सीट पर दावा
न्यूज डेस्क,पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना(विशेष ब्यूरो)। बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत चार सीटों गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को संपन्न हुआ। इन चार सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। इस बीच लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि पहले चरण की सभी सीटों पर एनडीए की जीत तो पक्की है। लेकिन, एक बात स्पष्ट है कि लड़ाई हर जगह जीत के मार्जिन को लेकर है कि कौन कितने बड़े मार्जिन से सीट निकालता है। चारों सीट पर हम मॉनिटरिंग कर रहे हैं और चारों सीटों से एक बात तय है कि हमारे प्रत्याशी चारों जगह जीत रहे हैं। कमोबेश यही माहौल पूरे देश का है।वहीं दूसरी ओर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी दावा करते हुए कहा है कि हमलोग चारों सीट जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के प्रति लोग गुस्सा में हैं। हमें जो फीडबैक मिला है उसके अनुसार काफी बढ़ -चढ़कर लोग वोट दे रहे हैं। इस बीच जदयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा है कि लोगों को पता है कि केंद्र में किसकी सरकार बनानी है और बिहार का हित किसमें हैं। जनता यह जानती है कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के साथ आने से देश और बिहार का कल्याण होगा। मीडिया के सवाल पर उन्होंने यह भी कहा कि सही है, तेजस्वी यादव के लिए चुनाव परिणाम बहुत चौंकाने वाला होगा।