AMIT LEKH

Post: जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा 22 आवेदनकर्ताओं का सुना गया शिकायत

जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा 22 आवेदनकर्ताओं का सुना गया शिकायत

विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा 22 आवेदनकर्ताओं का सुना गया शिकायत

न्यूज डेस्क, मोतिहारी

दिवाकर पाण्डेय

-अमिट लेख 

मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)। समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए 22 आवेदनकर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गई ।प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए अपर समाहर्ता ने कहा कि आज जो आवेदन प्राप्त हुए हैं उस पर संबंधित पदाधिकारी के स्तर से करवाई कराते हुए शीघ्र ही समस्या का विधिसम्मत निदान सुनिश्चित किया जाएगा ।आज स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, पंचायती राज विभाग, भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व विभाग से संबंधित अधिकांश आवेदन प्राप्त हुए जिसका शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ भेज देने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी जिला जन शिकायत कोषांग को दिया गया । इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर मोतिहारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Recent Post