जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
लतौना पंचायत के दक्षिण टोला शिवनगर में रविवार को अज्ञात बाइक की चपेट में आने से एक 6 वर्षीय नबालिग युवक बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना पंचायत के दक्षिण टोला शिवनगर में रविवार को अज्ञात बाइक की चपेट में आने से एक 6 वर्षीय नबालिग युवक बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। परिजनों के द्वारा जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां, मौके पर तैनात डॉक्टर सूर्य किशोर मेहता ने प्राथमिक उपचार पर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। जख्मी की पहचान लतौना दक्षिण पंचायत टोला शिवनगर निवासी दीपक सरदार के 6 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई। जख्मी के पिता दीपक सरदार ने बताया रोहित अपने घर के आगे बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलने के दौरान सामने से आ रही अज्ञात बाइक ने ठोकर मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।