जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क मार्ग स्थित भेड़ियारी कंपार्ट के समीप कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क मार्ग स्थित भेड़ियारी कंपार्ट के समीप कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
जिसमें कार में सवार सभी सवार घायल हो गए हैं। सूचना पर तत्काल 112 पुलिस पहुंच गई, पुलिस के पहुंचते ही एम्बुलेंस सेवा भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामिणो की मदद से सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। सुमित ने बताया कि पछिया तेज हवा के कारण कार अनियंत्रित हो गई जिससे यह हादसा हुई है। घटना दोपहर की बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक घायल कार सवार सभी लोग उत्तरप्रदेश के देवरिया से वाल्मीकिनगर घूमने जा रहे थे।