बेतिया डेस्क से मोहन सिंह कि कलम :
बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शादी समारोह में दबंगों ने लड़की के पिता समेत दर्जनों लोगों को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (विशेष खबर)। बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शादी समारोह में दबंगों ने लड़की के पिता समेत दर्जनों लोगों को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।
जिस कारण, शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। बैरिया थाना के मथौली निवासी लड़की के पिता संजीत रावत ने बताया कि मेरी बेटी की शादी हो रही थी। जिसमे आर्केस्ट्रा हो रहा था, वहां कुछ दबंग, लोगों के साथ मारपीट करने लगे।
उसके बाद शादी के मंडप पर पहुंचकर सभी रिश्तेदारों के साथ मारपीट किया और लूट-पाट कर लिया। इसी दौरान 15 लोग मार-पीट से घायल हो गये। लड़की के पिता ने यह भी बताया कि दबंगों द्वारा दूल्हे की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दिया। जिससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
वही गाड़ी वाले रिपेयरिंग के लिए 4 लाख मांग कर रहे हैं। लड़की के पिता का कहना है कि एक तो कर्जा लेकर बेटी की शादी किए हैं, हम गरीब आदमी इतना पैसा कहां से लाएंगे।