AMIT LEKH

Post: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों में बने जलाशयों में टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही-रेंजर

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों में बने जलाशयों में टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही-रेंजर

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों में बने जलाशयों में टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही-रेंजर

न्यूज डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

अमिट लेख 

बगहा (ब्यूरो डेस्क)। इन दिनों मौसम के शुष्क होने और भीषण कर्मी के कारण वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों में पहाड़ी नदी,नाले प्रायः सूखने लगे है या सुख से गए है। जिससे जंगली जानवरों के पीने के पानी की समस्या संकट न बने इसलिए वन विभाग ने पानी टैंकर को इस कार्य पर लगाया है।

रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि वीटीआर जंगलों में बने जलाशयों में टैंकर द्वारा जलापूर्ति की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि इन दिनों भीषण गर्मी की वजह से जंगलों में आग की समस्या से निपटने के लिए भी पानी की जरूरत पड़ती है साथ ही जलाशयों में भी पानी की आपूर्ति लगातार की जा रही है। ताकि जानवरों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़े। श्री पासवान ने आगे बताया कि जलाशयों की मॉनिटरिंग की जा रही है,ताकि जलाशयों में पानी की किल्लत नहीं हो,इसपर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

Recent Post