AMIT LEKH

Post: स्वीप कोषांग के नेतृत्व में निकला वॉकथॉन

स्वीप कोषांग के नेतृत्व में निकला वॉकथॉन

बेतिया उप-संपादक का चश्मा :

11 नवम्बर को वोट करें, का दिया गया संदेश

विभिन्न संस्थाओं ने मिलकर निकाली मतदाता जागरूकता पदयात्रा

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला स्वीप कोषांग, प० चंपारण द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों के साथ मतदाता जागरूकता वॉकथॉन (पैदल यात्रा) का आयोजन किया गया। वॉकथॉन (पैदल यात्रा) को अनिल सिन्हा एडीएम एवं श्रीमती नगमा तबस्सुम, वरीय उप समाहर्ता एवं जिला स्वीप नोडल ने हरा झंडा दिखाकर रवाना किया। पैदल मार्च नगर भवन बेतिया- पावर हाउस-तीन लालटेन -लाल बाजार चौराहा – सोवाबाबू चौक- होते हुए नजरबाग बेतिया में समापन किया गया। इस पैदल मार्च का संयोजन सुश्री मेरी एडलीन और स्वीप टीम द्वारा किया गया और इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया रेड क्रॉस सोसाइटी, रोटरी क्लब, रोटी बैंक, बेतिया शाखा मारवाड़ी महिला समिति, मारवाड़ी युवा मंच, एन सी सी कैडेट्स, स्काउट गाइडस यूनिट, इंटरेक्ट क्लब, श्री बी पी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस आदि कई सोशल ग्रुप एवं कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी ने मिलकर आमजनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया कि हमने तो संकल्प ले लिया है और आपको भी लेना है।

Leave a Reply

Recent Post