AMIT LEKH

Post: अज्ञात बाइक की ठोकर से तीन जख्मी एक को किया गया रेफर

अज्ञात बाइक की ठोकर से तीन जख्मी एक को किया गया रेफर

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

अज्ञात बाइक की ठोकर से तीन जख्मी एक को किया गया रेफर

न्यूज डेस्क, सुपौल

संतोष कुमार

अमिट लेख 

सुपौल ( ब्यूरो डेस्क) : जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के कुम़ियाही जरैला मुख्य मार्ग पर रविवार की दोपहर मे अज्ञात बाइक सवार ने दूसरे बाइक सवार को ठोकर मार कर दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। परिजनों के द्वारा आनन-फानन में जख्मी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। स्थिति चिंता जनक से बाहर बताई जा रही है। वहीं थाना क्षेत्र के भुतही नहर के समीप अज्ञात बाइक ने एक लोगों को ठोकर मार कर जख्मी कर दिया जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के कुसहा वार्ड नंबर 12 निवासी राजकुमार राम उम्र 45 वर्ष वही कुमियाही वार्ड नंबर 13 निवासी राजेश सरदार के 13 वर्षीय पुत्र बाबुल कुमार वही लाल बिहारी खुंट वार्ड नंबर 9 निवासी मुकेश फनानसिंस के 14 वर्षीय पुत्र अभिषेक फनानसिंस के रूप में हुई।

Recent Post