AMIT LEKH

Post: हवाई अड्डे में लगी आग पर ग्रामीणों ने काबू पाया

हवाई अड्डे में लगी आग पर ग्रामीणों ने काबू पाया

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

आसमानों से बरसते आग और तपती भूमि आगलगी जैसे हादसों को जन्म दे रही है

भीषण हादसा टला, ट्रैक्टरों से पानी ढोया गया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। आसमानों से बरसते आग और तपती भूमि आगलगी जैसे हादसों को जन्म दे रही है, उसपर तुक्का यह कि आगलगी के शोलों को पछिया हवा और भड़का रही है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

बतादें की इन सबके बीच वाल्मीकिनगर स्थित हवाई अड्डे में सोमवार रात्रि के पहले पहर करीब 8 बजे आग लगने की बात चारों तरफ जंगल की आग की तरह फैल गई। आसपास के गांवों के लोग जो मिला उसी मर्तबान में पानी लेकर दौड़ पड़े। कुछ लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली में बर्तनों और ड्रामों में पानी भरकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन शुष्क मौसम की वजह से आग विकराल रूप धारण करने लगा। जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष लड्डू शर्मा ने बताया कि इस की सूचना स्थानीय थाना समेत बगहा के वरीय अधिकारी को भी दिया गया। लेकिन कोई सहायता मौके पर उपलब्ध नहीं हो पाई। उपाध्यक्ष ने आगे बताया कि वाल्मीकिनगर थाना में एक दमकल गाड़ी है, लेकिन, वह भी बिगड़ा हुआ है। जो, अधिकारियों की उदासीनता की भेंट चढ़ी हुई है। बतादें की हवाई अड्डे में लगी आग के घटनास्थल के आजूबाजू में कैलास नगर और ठाढ़ी गांव बसा हुआ है। जहां आग के फैलने से भरी तबाही हो सकती थी। लेकिन हवा के विपरीत दिशा के रुख और ग्रामीणों की मेहनत व सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।

Recent Post