जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
मंगलवार के दोपहर में अज्ञात बाइक की चपेट में आने से एक 62 वर्षीय वृद्ध बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो डेस्क)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र में मंगलवार के दोपहर में अज्ञात बाइक की चपेट में आने से एक 62 वर्षीय वृद्ध बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। राहगीरों के द्वारा जख्मी वृद्ध को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया।
मौके पर तैनात डॉक्टर उमेश कुमार मंडल ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। जख्मी की पहचान मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झरकाहा वार्ड नंबर 13 निवासी रामदेव साह उम्र 62 वर्ष के रूप में हुई। अस्पताल पहुंचे जख्मी के भाई जगदेव साह व पुत्र मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पिताजी रामदेव साह किसी काम को लेकर त्रिवेणीगंज बाजार आए थे। काम निपटाकर घर जाने के दौरान नगर परिषद क्षेत्र निपेनिया स्कूल के समीप पीछे से आ रहे हैं तेज रफ्तार अज्ञात बाइक ने ठोकर मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।