AMIT LEKH

Post: जमीनी विवाद के कारण दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट

जमीनी विवाद के कारण दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट

रिपोर्ट, संतोष कुमार की रिपोर्ट :

मारपीट के दौरान एक महिला सहित सात लोग जख्मी, इलाजरत

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो डेढ़क)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र मेढ़िया वार्ड नंबर 22 में मंगलवार के सुबह घर निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई। मारपीट के दौरान एक महिला सहित सात लोग जख्मी हो गया।

फोटो : संतोष कुमार

परिजनों के द्वारा सभी जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया मौके पर तैनात डॉक्टर उमेश कुमार मंडल की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है प्रथम पक्ष जख्मी की पहचान नगर परिषद क्षेत्र मेढ़िया वार्ड नंबर 22 निवासी दिलीप कुमार उम्र 21 वर्ष, प्रदीप यादव उम्र 26 वर्ष, वहीं द्वितीय पक्ष के गुलेन यादव उम्र 52 वर्ष, मंजू देवी उम्र 45 वर्ष, फूलेन यादव उम्र 40 वर्ष, सुभाष यादव उम्र 35 वर्ष, अशोक यादव उम्र 60 वर्ष के रूप में हुई। प्रथम पक्ष के जख्मी दिलीप कुमार ने बताया कि मेरी निजी जमीन पर जोर जबरदस्ती गुलेन यादव के द्वारा घर का निर्माण कराया जा रहा था मना करने पर हम लोगों के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया।

Recent Post