बेतिया डेस्क से मोहन सिंह की कलम :
चौतरवा पंचायत अंर्तगत चौबरिया वार्ड सोलह में मंगलवार की दोपहर आग लगी में आधा दर्जन घर जलकर राख हो गये
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ब्यूरो न्यूज़)। प्रखण्ड बगहा एक के लगुनाहा चौतरवा पंचायत अंर्तगत चौबरिया वार्ड सोलह में मंगलवार की दोपहर आग लगी में आधा दर्जन घर जलकर राख हो गयी। जानकारी के मुताबिक महेन्द्र राम के घर मे अचानक आग लगी देखते ही देखते राजेश राम, राजकुमार राम सहित आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया, आगलगी की सूचना पाते फॉयर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुँच आग बुझाने का काम किया। आगलगी में महेंद्र राम की दो बकरी जल गई, जबकि उनकी लड़की सरोज कुमारी की अगले वर्ष शादी होने को है, समाजसेवी दिनेश अग्रवाल ने घटना स्थल पर पहुँच अग्निपीड़ितों का हाल जाना तथा उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जितने लोगों की घर जली है और असहाय है उनकी लड़कियों की कन्यादान हम करेंगे। वही मुखिया प्रतिनिधि आनन्द शाही ने कहा कि अग्निपीड़ितों को मिलने वाली सरकारी लाभ जल्द से जल्द दिलाने की कोशिश कि जाएगी।