बेतिया डेस्क से मोहन सिंह की कलम :
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ब्यूरो रिपोर्ट)। नामांकन के तीसरे दिन गुरुवार को वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के बागी उम्मीदवार एवं बगहा चीनी मिल के मालिक दीपक यादव ने राजद से अपने भारी समर्थकों के साथ निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह के समक्ष अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। बताते चलें कि करीब एक माह पूर्व राजद सुप्रीमो एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण किया था। अपना नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद श्री यादव ने कहा कि बाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र की जनता इस बार बदलाव की मन बना चुकी है।