AMIT LEKH

Post: बरवापट्टी के दशहवा ग्राम पंचायत में दर्ज़नों घर अग्नि विभीषिका में भस्म

बरवापट्टी के दशहवा ग्राम पंचायत में दर्ज़नों घर अग्नि विभीषिका में भस्म

ब्यूरो चीफ रविन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट :

बरवापट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत दसहवा ग्राम पंचायत के हीरासोती में भीषण आग से दर्जनों घर समान सहित राख हो गया

न्यूज़ डेस्क, पूर्वांचल, गोरखपुर मण्डल

रविन्द्र कुमार भारती

– अमिट लेख

पड़रौना, (ब्यूरो डेस्क)। कुशीनगर के बरवापट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत दसहवा ग्राम पंचायत के हीरासोती में भीषण आग से दर्जनों घर समान सहित राख हो गया।

फोटो : रविन्द्र कुमार भारती

जिसमे कुछ एक लोगों के घर इसी माह लड़के लड़कियों की शादी होनी थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्रमशः बुन्ना पत्नी मैनेजर निषाद, राजेन्द्र व कांता पुत्रगण मोतीचंद निषाद, धर्म द्वारिका प्रमोद मैनेजर पुत्रगण गाम्हा निषाद, पिंटू पुत्र धर्म, मोतीचंद व गामहा पुत्रगण सहदेव निषाद, रामसुभग पुत्र नगी निषाद, मुसमात लालती पत्नी कैलाश निषाद,

छाया : अमिट लेख

नन्द पुत्र गोपाल निषाद, मलख पुत्र रामधनी निषाद, सितम मियां पुत्र सुनर गद्दी, अच्छेलाल व अवधेश पुत्रगण हुकुम यादव, जोगिंदर व हुकुम पुत्रगण मिश्री यादव, धरम पुत्र मलख, रघुनाथ पुत्र जमुना, मुसमात रूगदी पत्नी राजदेव यादव, राजेन्द्र व नंदू पुत्रगण रघुनाथ यादव, व सुरेश सैनी सहित अनेक लोगों का घर जल कर राख हो गया।

Comments are closed.

Recent Post