



बेतिया डेस्क से मोहन सिंह की कलम :
आज कुल-04 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (बेतिया डेस्क)। लोकसभा आम निर्वाचन – 2024 अंतर्गत नामांकन के चौथे दिन 2- पश्चिम चम्पारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन हेतु आज निर्वाची पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय के कक्ष में अभ्यर्थी संजय कुमार (वीरो के वीर इंडियन पार्टी) द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।इसके साथ ही 1-वाल्मीकिनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन हेतु निर्वाची पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह के कक्ष में अभ्यर्थी सुनील कुमार (जनता दल (यूनाइटेड), देवानंद शुक्ल उर्फ दयानन्द शुक्ल (गुजरात सर्व समाज पार्टी, (स्वतंत्र) एवं सफी मोहम्मद मियां (आजाद समाज पार्टी,कांशीराम) द्वारा नामांकन दाखिल किया। आज कुल-04 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।