AMIT LEKH

Post: पुलिस की मिली कामयाबी, करीब 31 किलो चरस के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस की मिली कामयाबी, करीब 31 किलो चरस के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार

स्थानीय संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

जप्त चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ रूपए गई है आकी 

न्यूज डेस्क, पश्चिम चम्पारण

स्थानीय संपादक मोहन सिंह

अमिट लेख

बेतिया (सम्पादक डेस्क )। गुप्त सूचना के आधार पर नगर पुलिस ने तीन तस्करों को धर दबोचा है और उनके पास से करीब 36 किलो चरस बरामद किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करोड रुपए आकी गई है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नगर के सुप्रिया रोड में मादक पदार्थ तस्करी के लिए कुछ तस्करी इकट्ठा होने वाले हैं। सूचना का सत्यापन करते हुए नगर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक मनोज सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया। पुलिस को देखकर दो मोटरसाइकिल चालक भागने का प्रयास करने लगे तभी पुलिस बल की सहयोग से उन्हें धर दबोचा गया। उनकी तलाशी के दौरान उनके पास से पुलिस ने 31 किलो 766 ग्राम चरस बरामद किया गया।वही उनके निशानदेही पर एक और तस्कर को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 4 किलो चरस बरामद किया गया पुलिस ने इस संबंध में एक कांड दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल जप्त किया है। गिरफ्तार तस्करों में इनरवा थाना के इनरवा बाजार निवासी फैयाज मियां 45 वर्ष पिता स्वर्गीय इसराइल मियां, सिरसिया थाना के भीखमपुर निवासी संजय पटेल 38 वर्ष पिता बुंदेला पटेल एवं सहोदर थाना के बैरिया निवासी सुरेश यादव 38 वर्ष पिता बेदार यादव शामिल है।छापामारी दल में सदर एसडीपीओ विवेक दीप मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक ज्वाला सिंह आदि पुलिस पदाधिकारी एवं जवान शामिल थे।

Recent Post