AMIT LEKH

Post: पैसा नही देने पर युवक को घोपा पेचकस, गंभीर रूप से जख्मी

पैसा नही देने पर युवक को घोपा पेचकस, गंभीर रूप से जख्मी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

मंगलवार देर रात खाद बीज दुकान बंद कर अपने घर जा रहे युवक को पेचकस घोप कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के त्रिवेणीगंज बाजार क्षेत्र के पुरानी बैंक चौक स्थित राजकिशोर भवन के समीप एन एच 327 ई रोड पर मंगलवार देर रात खाद बीज दुकान बंद कर अपने घर जा रहे युवक को पेचकस घोप कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसे परिजनों के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। जख्मी युवक की पहचान डपरखा वार्ड नंबर 20 निवासी कुशवाहा खाद बीज भंडार संचालक दयानन्द मेहता के पुत्र सुभाष कुमार उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है। घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि युवक दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान जैसे सड़क पर आया कि उनके आस-पास में संचालित इलेट्रॉनिक दुकान के संचालक संजीत कुमार सिंह का पुत्र ऋतिक कुमार उम्र 20 वर्ष उससे पैसा मांगने लगा और पैसा नही देने पर उनके पेट में ताबड़ तोड़ पेचकस घोप दिया। जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना सूचना पर डायल 112 अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई।

Recent Post