AMIT LEKH

Post: दोस्त की शादी में शरीक होने जा रहे दो युवकों की मौत से छाया मातम

दोस्त की शादी में शरीक होने जा रहे दो युवकों की मौत से छाया मातम

बेतिया संपादकीय डेस्क से मोहन सिंह की रिपोर्ट :

दोस्त के बारात जा रहे बाइक सवार दो लड़कों को अनियंत्रित बस ने रौंद डाला, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (विशेष खबर)। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत एक शादी की खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गईं। दोस्त की बारात जा रहे बाइक सवार दो लड़कों को अनियंत्रित बस ने रौंद डाला, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के चौतरवा-लौरिया मुख्य पथ की है। मृतकों की पहचान चौतरवा चौक निवासी जीवन जीत कुमार और चौतरवा थाना क्षेत्र के सिकटौर गांव निवासी अमीरुल शाह के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों के दोस्त की शादी थी। बारात चौतरवा से लौरिया जा रही थी। दोनों लड़के बाइक पर सवार होकर बारात जाने के लिए घर से निकले थे। जैसे ही दोनों युवक एनएच 727 पर बसवरिया गांव के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया। परिजन आनन-फानन में उसे बेतिया लेकर भागे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दूसरे युवक ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद शादी की शुखियां मातम में बदल गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Recent Post