AMIT LEKH

Post: शिक्षकों के शिक्षण गुणावता बढ़ाने हेतु “चहक” कार्यक्रम का आयोजन

शिक्षकों के शिक्षण गुणावता बढ़ाने हेतु “चहक” कार्यक्रम का आयोजन

संवाददाता अर्पणा सिन्हा की रिपोर्ट : 

शिक्षकों के शिक्षण गुणावता बढ़ाने हेतु “चहक” कार्यक्रम का आयोजन

न्यूज डेस्क, पूर्वी चम्पारण

अर्पणा सिन्हा

अमिट लेख 

मोतिहारी/तेतरिया (ब्यूरो डेस्क) : डायट केंद्र, मोतिहारी के तत्वाधान में राजकीय मध्य विद्यालय तेतरिया में एक दिवसीय “चहक” प्रशिक्षण कार्यक्रम एक खुशनुमा माहौल में संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका किशन सर, मोटिवेशनल वक्ता मुन्ना कुमार , बीआरपी शर्मा जी ने दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किए।उपस्थित विभिन्न स्कूल से आए सम्मानित शिक्षकों और छ्त्ताओं को संबोधित करते हुए मुन्ना कुमार ने कहा कि शिक्षक एक राष्ट्र निर्माता है और बच्चे राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य जिन्हे संवारण एक शिक्षक की नैतिक कर्तव्य है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डायट से आए सम्मानित व्याख्याता फखरूद्दीन अली रहे जिन्होंने विस्तार से शिक्षकों के कर्तव्य को बताए ।

तेतरिया की धरती पर यह पहला ऐसा प्रशिक्षण था जिसमे विद्यालय परिवार तेतरिया के द्वारा मेजबानी की गई। प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार के द्वारा फूल माला देकर आए अथितियो का गर्म जोसी से स्वागत किया गया । प्रशिक्षक के रूप में अब्दुल कलाम,राजेश कुमार और शिक्षक रत्नेश कुमार , रेणु कुमारी ,समीना प्रवीण, मुजफ्फर आलम समेत 52 शिक्षकों ने भाग लिया । वही स्कूल के कुछ छात्र और छात्राओं की शानदार प्रस्तुति हुई जिसमें रजनी,शालू,अंजली शर्मा , अनिता,खुशबू, किरण,गीतांजलि, वंदना, अंशु,सूरज,ज्ञानशु,मनीष,श्याम,पिंकी, गुड़िया शामिल रहे। विद्यालय परिवार की ओर से सभी प्रतिभागियों को विद्यालय तेतरिया का सम्मान स्वरूप स्कूल का स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश कुमार की अहम भूमिका रही।

 

 

Recent Post