AMIT LEKH

Post: वोट के बदले पैसे प्रकरण पर जेडीयू बिहार प्रदेश प्रवक्ता ने चुनाव आयोग द्वारा कारवाई पर भरोसा जताया

वोट के बदले पैसे प्रकरण पर जेडीयू बिहार प्रदेश प्रवक्ता ने चुनाव आयोग द्वारा कारवाई पर भरोसा जताया

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

जेडीयू नेताओं ने 01 वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी सुनील कुमार के भारी मतों से जीत का दावा करते हुए देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के पीएम बनने का दावा किया है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। जेडीयू के बिहार प्रदेश प्रवक्ता धीरज कुशवाहा औऱ मनोरंजन गिरी नें बगहा पहुंचकर चुनाव आयोग द्वारा कार्रवाई पर भरोसा जताया है। इस दौरान जेडीयू नेताओं ने 01 वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी सुनील कुमार के भारी मतों से जीत का दावा करते हुए देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के पीएम बनने का दावा किया है। जबकि लालू परिवार को चारा खाने वाला दागी व सजायाफ्ता बताते हुए आरजेडी के जंगल राज़ वाले 15 साल के दिन याद दिलाये। दरअसल वाल्मीकिनगर के आरजेडी उम्मीदवार दीपक यादव के पक्ष में वोटरों को धमकाने की लिखित शिकायत क़र महिला वोटर ने मंगलपुर औसानी पंचायत के मुखिया पति औऱ नियोजित शिक्षक भोला नाथ यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें आधार कार्ड जमा क़र एक-एक हज़ार रूपये प्रति वोटर देने का प्रलोभन समेत ज़बरन आरजेडी को वोट करने का दबाव बनाने की शिकायत की गईं है। बतादें, की वोटरों को धमकाने समेत पैसा बांटने का यह पूरा मामला है तो वहीं चार नियोजित शिक्षकों का आरजेडी प्रत्याशी के साथ सम्मलेन में भाग लेकर वोट देने की अपील करने का फ़ोटो वायरल होनें पर विभाग नें कार्रवाई करते हुए भोला यादव, सुनील कुमार, रामविनोद पासवान समेत संजय कुमार इन चार शिक्षकों पर पटखौली थाने में केस दर्ज़ करवाते हुए उन्हें तत्काल निलंबित क़र कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Recent Post