हमारे कार्यालय ब्यूरो पूजा शर्मा कि रिपोर्ट :
पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने का वादा किया
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
पूजा शर्मा
– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो डेस्क)। पटना साहिब लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजीत कुशवाहा ने अपने लोक सभा क्षेत्र कि जनता और उनसे जुड़े विकास कि सभावनाओं को ले अपनी ओर से संकल्प-पत्र जारी किया है। पटना को बिजली के तारों से मुक्ति दिलाने का वादा करते हुये महिलाओ को यातायात की निशुल्क सुविधा का वादा किया। अपने संकल्प-पत्र में उन्होंने, शहर को खुले सीवर से निजात दिलाने का वादा करते हुये जताया है कि फतुहा को अनुमंडल बनाया जाएगा। साथ हीं बख्तियारपुर फतुहा मे ट्रामा सेंटर खोला जाएगा। परीक्षा की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स को निशुल्क सटेलाइट कोचिंग की सुविधा मुहैया किये जाने का भी वादा किया।