AMIT LEKH

Post: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 2 लोग जख्मी

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 2 लोग जख्मी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार कि रिपोर्ट :

पहली घटना त्रिवेणीगंज जदिया मुख्य मार्ग स्थित खट्टर चौक के पास रविवार की देर रात हुई

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो डेस्क)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटनाओं में दो युवक जख्मी हो गए। पहली घटना त्रिवेणीगंज जदिया मुख्य मार्ग स्थित खट्टर चौक के पास रविवार की देर रात हुई। जहां अज्ञात वाहन चपेट आकर एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार नगर परिषद वार्ड नंबर 18 निवासी सूरज कुमार भगत उम्र 18 वर्ष जदिया की ओर त्रिवेणीगंज आ रहे थे। इसी दौरान खट्टर चौक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गिर गए। जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। इधर, थाना क्षेत्र के राघोपुर त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग पर रविवार की देर रात्रि खोरिया मिशन के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक जख्मी हो गए। मिली जानकारी के राघोपुर थाना क्षेत्र गद्दी टोला निवासी रौशन कुमार साह उम्र 18 वर्ष थाना क्षेत्र के जरैला गांव अपनी बहन के घर से वापस अपने घर जा रहा था। इसी दौरान खोरिया मिशन के समीप अज्ञात वाहन ठोकर मार दिया।

Recent Post