AMIT LEKH

Post: खेलने के दौरान छत से गिरा बच्चा गंभीर रूप से घायल

खेलने के दौरान छत से गिरा बच्चा गंभीर रूप से घायल

जिला ब्यूरो संतोष कुमार कि रिपोर्ट :

हर्षित कुमार छत पर खेल रहा था, उसी दौरान वह नीचे गिरा जिस से बुरी तरह से जख्मी हो गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 27 में सोमवार को एक बच्चा छत पर खेलने के दौरान नीचे आ गिरा जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों ने उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. देव दिवाकर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि शशि कुमार के 4 वर्षीय पुत्र हर्षित कुमार छत पर खेल रहा था। उसी दौरान वह नीचे गिरा जिस से बुरी तरह से जख्मी हो गया।

Recent Post