AMIT LEKH

Post: बिना निबंधन के बेखौफ चलायें जा रहे हैं अवैध आरा मशीन

बिना निबंधन के बेखौफ चलायें जा रहे हैं अवैध आरा मशीन

बेतिया संपादकीय डेस्क से मोहन सिंह की रिपोर्ट :

पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया, चनपटिया, नौतन,योगापट्टी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में खुलेआम जारी है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए. एल. न्यूज़)। पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया, चनपटिया, नौतन,योगापट्टी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में खुलेआम जारी है अवैध आरा मिलों का संचालन खुलेआम जारी है। मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की मिलीभगत से खुलेआम हो रहा अवैध आरा मिलों का संचालन। मझौलिया प्रखंड के हरपुर, धोकराहा, भलुहि, कोहरगढ़-तीनटोलवा, धनकुटवा (सरिसवा) नौतन खुर्द में बेरोकटोक अवैध आरा मशीन चलाए जा रहे हैं। चनपटिया प्रखंड के महुअवा, घोघा, जैतिया, पोखरिया (मिडिल स्कूल के पास) सिकटा प्रखंड के जगरनाथपुर पँचायत में बैरिया प्रखंड के पखनाहा, दक्षिणी तेलहुआ, खाप टोला, नौतन, डबरिया और योगापट्टी प्रखंड के नवलपुर पँचायत में भी बिना निबंधन के अवैध आरा मशीन बेखौफ चलायें जा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि इन सभी पँचायत सहित जिले के अन्य प्रखंडों में भी खुलेआम आरा मशीन का संचालन किया जा रहा है।

(सटीक लोकेशन के साथ बहुत जल्द होगा खुलासा)

Recent Post