जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
रिहायशी इलाकों में हो रही जंगली जानवरों की चहलकदमी
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
बगहा, (ए. एल. न्यूज़)। भीषण गर्मी और बरसात के मौसम की उमस को देखते हुए जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चला है। वहीं जंगली जीवजंतु भी भोजन और ठंढी जगह की तलाश में जंगल से सटे रिहायशी इलाकों में चहलकदमी करते देखे जा रहे हैं। एक तरफ पर्यटक अकस्मात जंगली जानवरों को देख रोमांचित हो जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ रिहायशी क्षेत्रों के लोग भयभीत हो जा रहे हैं। बतादें इसी क्रम में इन दिनों लगातार भालू के झुड को देखा जा रहा है। आलम यह है कि भालू जंगल से निकलकर अक्सर रिहाईसी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। इधर लगातार भालू की संख्या में हो रहे इजाफा से वन विभाग खुश है। वहीं सोमवार को झूला पुल के समीप अचानक भालू को देख पर्यटक भयभीत हो गए।