AMIT LEKH

Post: सड़क हादसे में जख्मी बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

सड़क हादसे में जख्मी बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

परिजनों में कोहराम

डपरखा वार्ड नंबर 25 निवासी हरिनारायण भगत उम्र 70 वर्ष का शव उनके आवास पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए. एल. न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 25 निवासी हरिनारायण भगत उम्र 70 वर्ष का शव उनके आवास पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव से लिपटकर परिजनों के चीत्कार मारकर रोने-बिलखते की आवाज सुन ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही। लोगों ने बताया कि एनएच 327 ई पर थाना क्षेत्र के खट्टर चौक के समीप सोमवार की देर संध्या तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की ठोकर से जख्मी हो गए थे। गम्भीर रूप से घायल होने पर उन्हें पुलिस व स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। उसके बाद पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया। परिजनों ने बताया कि वे अनुमंडल न्यायलय परिसर में चाय दुकान चलाकर जीविकोपार्जन करते थे। मृतक हरिनारायण भगत अपने पीछे तीन पुत्र,दो पुत्री व पत्नी समेत पूरा खुशहाल परिवार छोड़ गए। मृतक बुजुर्ग नेकदिल व मृदुभाषी इंसान थे।

Comments are closed.

Recent Post