जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
चोरों ने एक साथ चार दुकानों को निशाना बनाया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कूमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए. एल.)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र श्यामनगर बजार में दो दुकानों में अज्ञात चोरों के द्वारा ताला तोड़कर दुकान में रखे कीमती सामान चोरी कर ले गए।
एवं अज्ञात चोर ने दो अन्य दुकानों में चौरी करने प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सका घटना से दहशत में दुकानदार, दुकान बंद कर किया सड़क जाम और प्रदर्शन किया। चोरों ने एक साथ चार दुकानों को निशाना बनाया। दो दुकानों में चोरी की जबकि दो अन्य दुकानों में चोरी करने में चोर असफल रहे। जानकारी मिली है कि कपड़े और मोबाइल की दुकान में चोरी की घटना घटी है। जबकि दो अन्य दुकान का सिर्फ ताला टूटा है। घटना से दुकानदार दहशत में हैं और इसके विरोध में श्यामनगर बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर एनएच 106 सड़क को श्यामनगर में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है।आक्रोशित दुकानदारों ने चोरी के सामान की बरामदगी और लगातार हो रही चोरी की घटना रोकने की मांग की है। सड़क जाम के कारण सड़क पर घंटों यातायात ठप पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि श्यामनगर चौक पर आए दिन लगातार चोरी की घटनाएं घट रही है। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है। कहा की हाल के दिनों में भी दुकानों में चोरी की घटना घटी लेकिन चोरी का सामान बरामद नहीं किया जा सका है।आरोप है की थोड़ा दूर पर अवस्थित पुलिस कैंप के बाबजूद श्यामनगर बाजार में हो रही चोरी की घटना से दुकानदार में दहशत का आलम है। इसी बात को लेकर आज तमाम दुकानदार सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है। बताया गया कि मंगलवार की देर रात चोरों ने चार दुकानों को निशाना बनाया। जिसमे चोरों ने कपड़ा और मोबाइल की दुकान से लाखों का कीमती सामान सहित नकदी चुरा लिए हैं। जबकि दो अन्य दुकानों का ताला तोड़ने के बाद उसमे चोरी करने में असफल रहे। आक्रोशित लोगों ने कहा कि जब तक चोरी की घटना पर विराम लगाने और चोरी का सामान बरामदगी करने का समुचित आश्वासन नहीं मिल जाता विरोध जारी रहेगा। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन के समुचित आश्वासन के बाद जाम हटा दिया गया है। करीब दो घंटे तक रही सड़क जाम से राहगीरों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा।