AMIT LEKH

Post: विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर डीएम व एसपी ने किया वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर डीएम व एसपी ने किया वृक्षारोपण

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी कौशल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शैशव यादव के द्बारा पौधारोपन करते हुए वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ किया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए. एल. न्यूज़)। समाहरणालय परिसर में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी कौशल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शैशव यादव के द्बारा पौधारोपन करते हुए वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ किया गया।

नव सृजित पौधे को पानी देते एसपी शैशव यादव

जिला पदाधिकारी द्वारा चंदन का पौधा एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा रुद्राक्ष का पौधा लगाया गया। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री सुधीर कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नव सृजित पौधे की सिंचाई करते डीएम कौशल कुमार

जिला पदाधिकारी के द्बारा जानकारी दी गई की 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरणीय मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। विश्व पर्यावरण दिवस पर, जल संरक्षण और जैव विविधता के महत्व के बारे में वृक्षारोपण अभियान, सफाई गतिविधियाँ और जागरूकता अभियान आयोजित करने चाहिए। विश्व पर्यावरण दिवस मनाने से न केवल पर्यावरणीय मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ेगी बल्कि जल निकायों के कायाकल्प और टिकाऊ पर भी अनुकुल प्रभाव पड़ेगा।

Recent Post