AMIT LEKH

Post: राम कथा वाचक संत मोरारी बापू ने एसएसबी कैम्प में किया वृक्षारोपण

राम कथा वाचक संत मोरारी बापू ने एसएसबी कैम्प में किया वृक्षारोपण

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट : 

मुरारी बापू का नारायणी तट पर चल रहा है 9 दिवसीय राम कथा वाचन

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए. एल. न्यूज़)। संत मोरारी बापू राम कथा वाचन के बाद करीब डेढ़ बजे इंडो नेपाल सीमा अंतर्गत एसएसबी बी समवाय गंडक बराज कैम्प परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया। इस मौके पर श्री बापू ने पर्यावरण के संरक्षण पर लोगो से पौधे लगाने का आग्रह किया। बतादें की विश्व ख्याति प्राप्त राम कथा वाचक संत मोरारी बापू के वाल्मीकिनगर में एक जून से 9 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज कथा वाचन का 6 वां दिन है। राम कथा वाचन सुनने के लिए भारत नेपाल से श्रोता श्रद्धालुओं की भीड़ पंडाल में उमड़ रही है।एसएसबी सूत्रों के अनुसार कैम्प के बगल के फाइव स्टार होटल ग्राउंड में संत मोरारी बापू का 9 दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है। जो सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्बाध गति से चल रहा है। इसी कथा वाचन के समाप्ति के पश्च्यात एसएसबी कैम्प पहुंचकर संत श्री बापू ने सभी प्रकार के फलदार फूलदार और इमारती लकड़ी के पौधों का रोपण किया, जिसमे स्वर्ण चंपा, स्वेत चंपा, सीता अशोक, रुद्राक्ष, आम, लीची, कामनी, हर सिंगार आदि शामिल थे। इस मौके पर एसएसबी के अश्वनी कुमार द्वितीय कमान अधिकारी (कार्यवाहक कमांडेंट), निरीक्षक प्रदीप कुमार मंडल,सहायक उप निरीक्षक अंग्रेज सिंह,मुख्य आरक्षी अमित कुमार,बिंदर समेत अन्य जवान व एसएसबी के मीडिया प्रभारी सज्जाद अंसारी अवस्थित रहे।

Recent Post