जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
पतरघटी बाबा मंदिर के समीप गुरुवार की देर संध्या में अज्ञात बाइक के चपेट में आने से एक साइकिल सवार 67 वर्षीय वृद्ध जख्मी हो गया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए. एल. डेस्क)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के पतरघटी बाबा मंदिर के समीप गुरुवार की देर संध्या में अज्ञात बाइक के चपेट में आने से एक साइकिल सवार 67 वर्षीय वृद्ध जख्मी हो गया। राहगीरों के द्वारा जख्मी वृद्धि को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां, मौके पर तैनात डॉक्टर उमेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जख्मी की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के पतरघटी वार्ड नंबर 4 निवासी गोपाल चंद्र साह उम्र 67 वर्ष के रूप में हुई। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि जख्मी गोपाल चंद्र साह किसी कार्य को लेकर त्रिवेणीगंज बाजार गए थे। साइकिल से अपने घर लौटने के दौरान नगर परिषद क्षेत्र पतरघटी बाबा मंदिर के समीप सामने से आ रही अज्ञात बाइक ने ठोकर मार दिया।