जिला सुपौल संतोष कुमार की रिपोर्ट :
3 माह पूर्व मजदूरी के लिए गया था
शनिवार को सीने में दर्द के बाद उसे बिलगांव के ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के मजदूरी करने जम्मू कश्मीर गए बिहार के युवक की हृदयघात से मौत हो गई। मृतक युवक बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के सिमरिया का रहने वाला था।
मृतक मो. ताहिर (40 वर्ष) जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के बिलगांव में रहकर सिलाई का काम कर रहा था। मृतक ताहिर की मौत शनिवार को हुई इसके पश्चात तीन दिनों के बाद शव पैतृक गांव पहुंचने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों ने बताया कि ताहिर तीन महीने पहले कमाने के सिलसिले में जम्मू गया था। शनिवार को सीने में दर्द के बाद उसे बिलगांव के ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
मृतक ताहिर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के सिमिरिया गांव वार्ड – 3 का रहने वाला था। सिमरिया निवासी मो.सहमत की सात संतानों में ताहिर दूसरे नम्बर पर था। सोमवार की देर संध्या मृतक मजदूर का शव उनके पैतृक गांव पहुंचते परिजनों में कोहराम मच गया। ताहिर की मौत के बाद पत्नी समीना खातून सहित स्वजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक मजदूर को दो पुत्र एवं एक पुत्री है। मृतक जम्मू कश्मीर में मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। मंगलवार की सुबह शव को दफनाया गया। ताहिर की असामयिक निधन से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।