बेतिया संपादकीय डेस्क से मोहन सिंह की रिपोर्ट :
आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर विभिन्न मदों में कराए गए कार्यों के विरूद्ध प्राप्त अभिश्रव के सत्यापन एवं भुगतान की स्थिति की समीक्षा की गयी
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा आज कार्यालय प्रकोष्ठ में लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर विभिन्न मदों में कराए गए कार्यों के विरूद्ध प्राप्त अभिश्रव के सत्यापन एवं भुगतान की स्थिति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्वाचन के अवसर पर कराये गये कार्यों का भुगतान अविलंब करना है।
भुगतान करने की गति धीमी है, जिसे तत्परतापूर्वक बढ़ाने की आवश्यकता है। उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी इसे अत्यंत ही गंभीरता से लें और लंबित अभिश्रवों का नियमानुसार भुगतान अविलंब कराना सुनिश्चित करें।उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कोषांगों के अधिकारी आज शाम तक लंबित अभिश्रवों को सत्यापित करते हुए निर्वाचन शाखा को उपलब्ध करायें ताकि भुगतान की कार्रवाई की जा सके। साथ ही प्रयास यह करें कि 24 घंटे के अंदर सभी लंबित अभिश्रवों का भुगतान हो सके। उन्होंने निर्देश दिया कि अभिश्रव सत्यापित करने के साथ ही कोषांगों के नोडल पदाधिकारी यह प्रमाण पत्र भी समर्पित करेंगे कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्य निष्पादित हुए हैं। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, अपर समाहर्त्ता, राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्त्ता, आपदा प्रबंधन, रामानुज प्रसाद सिंह, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, ललन प्रसाद, अधीक्षक, मद्य निषेध, मनोज कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता, विपिन कुमार यादव, कमलाकांत त्रिवेदी, एस. प्रतिक, श्रीमती बेबी कुमारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अमरेन्द्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, लालबहादुर राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।