विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
अमृत भारत एक्सप्रेस देखने में मेट्रो जैसी होगी, लोग एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में आ जा सकेंगे
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। वंदे भारत के बाद पटना वासियों को अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है। अब पटना के लोगों के लिए दिल्ली जाना और आसान हो जाएगा। इस सुपर फास्ट ट्रेन से 1000 किमी का सफर मात्र 12 घंटे में पूरा होगा। ट्रेन में कुल 22 बोगियां होंगी। इसी साल से लोग अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आनंद उठा सकेंगे। रेलवे ने 2024-25 में अमृत भारत के लिए 2605 जनरल कोच और 1470 स्लीपर कोच तैयार करने का लक्ष्य रखा है। अमृत भारत एक्सप्रेस गैर एसी स्लीपर-अनारक्षित श्रेणी की सेवा है। इसे कम लागत और लंबी दूरी की सर्विस के लिए डिजाइन किया गया है।
इसके अलावा यह नारंगी और ग्रे रंगों के आकर्षक कलर में नजर आएगी। इनमें अनारक्षित यात्रियों के लिए आठ कोच सामान्य सेकंड क्लास के होंगे। सेकंड क्लास 3-टीयर स्लीपर के 12 कोच और दो गार्ड कंपार्टमेंट शामिल है। अमृत भारत का किराया सामान्य एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में करीब 15-17 फीसदी अधिक होगा। अमृत भारत एक्सप्रेस 22 बोगियों वाली ट्रेन होगी। इसमें जनरल और स्लीपर कोच होंगे। यानी इस ट्रेन में एसी कोच नहीं होंगे। अमृत भारत में सुविधाएं वंदे भारत ट्रेन जैसी होगी। इस ट्रेन में जनरल क्लास और सेकंड क्लास में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। ट्रेन में दिव्यांगों की सुविधाओं का ख्याल रखा है। लगेज रैक या रैक पर भी कुशन लगाए जाएंगे। सामान्य ट्रेनों के मुकाबले इस ट्रेन की सीटों को आरामदायक बनाया गया है। अमृत भारत एक्सप्रेस देखने में मेट्रो जैसी होगी, लोग एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में आ जा सकेंगे। इस ट्रेन में हर सीट के पास चार्जिंग पॉइंट होगा। ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, बायो-वैक्यूम वॉशरूम, सेंसर नल, एलईडी लाइट और यात्रियों की जानकारी के लिए सूचना बोर्ड भी होगा।