बेतिया से मोहन सिंह की रिपोर्ट :
पिपरासी प्रखंड अंतर्गत गंडक नदी के तेज धार में नाव पलटने से करीब आधा दर्जन किसान डूब गए, जिसमें पांच लोग तैरकर बाहर निकल गए
एक महिला माया देवी 50 वर्ष लापता बताइए जाती है
संपादकीय डेस्क, बेतिया पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पिपरासी प्रखंड अंतर्गत गंडक नदी के तेज धार में नाव पलटने से करीब आधा दर्जन किसान डूब गए, जिसमें पांच लोग तैरकर बाहर निकल गए। जबकि एक 50 वर्षीय महिला लापता बताई गई है, जिसकी तलाश एनडीआरएफ द्वारा की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 10:00 बजे पिपरासी प्रखंड के परसौनी गंडक घाट के पास एक छोटी नाव पर सवार हो कर 6 किसान गंडक दियारा में धान की रोपनी करने जा रहे थे। तभी गंडक नदी के तेज धार के कारण नाव पलट गई। जिसमें पांच लोग तैर कर बाहर निकल गए। लेकिन एक महिला माया देवी 50 वर्ष लापता बताइए जाती है। जिसकी पुष्टि करते हुए पिपरासी प्रखंड के अंचलाधिकारी शिवम श्रीवास्तव ने बताया कि लापता महिला की एनडीआरफ की टीम द्वारा तलाश की जा रही है।