महराजगंज से जिला ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के थाना निचलौल क्षेत्र के बहुआर पुलिस चौकी के नवागत चौकी प्रभारी नीरज कुमार ने कार्य भार ग्रहण करने के दूसरे दिन क्षेत्र के वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मुकदमा संख्या 203/ 2024 धारा 379, 323, 504, 506, 411भा० द० वि० से संबंधित दो महीने से फरार चल रहा वांछित अभियुक्त शिवकुमार वर्मा पुत्र जयप्रकाश वर्मा निवासी मिश्रौलिया थाना निचलौल जनपद महराजगंज को सिसवा टैक्सी स्टैंड कस्बा निचलौल से गिरफ्तार कर मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।
इस मौके पर चौकी प्रभारी नीरज कुमार, कांस्टेबल अंकित यादव कांस्टेबल आनन्द यादव,आदि मौजूद रहे।