विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
पीड़ित दीपक 7 लाख रुपए कैश लेकर जा रहे थे तभी अचानक एक बाइक पर सवार 3 अपराधियों के द्वारा पिस्टल का भय दिखा लूटने का प्रयास किया गया
विरोध करने पर अपराधियों ने दीपक के ऊपर गोली चला दी, जिससे पीड़ित घायल हो गया और अपराधियों ने रूपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। राजधानी पटना में बीते 28 जून को दिनदहाड़े गोली मारकर एक व्यक्ति को घायल कर 7 लाख की डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। दरअसल, मामला पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के महिंद्रा शो रूम के निकट का है। जब पीड़ित दीपक 7 लाख रुपए कैश लेकर जा रहे थे तभी अचानक एक बाइक पर सवार 3 अपराधियों के द्वारा पिस्टल का भय दिखा लूटने का प्रयास किया गया। जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने दीपक के ऊपर गोली चला दी, जिससे पीड़ित घायल हो गया और अपराधियों ने रूपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। इस मामले की जानकारी देते हुए पूर्वी एसपी भारत सोनी ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद सदर डीएसपी 2 के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया। जिसमें घटना में लाइनर सहित 5 लोगों के शामिल होने का पता चला। जिसके बाद घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे और इलेक्ट्रोनिक साक्ष्यों से घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की गई।
पुलिस ने घटना में शामिल रोहित, राधे श्याम चौहान और सुमित कुमार को पटना सिटी इलाके से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से डकैती के 52 हजार रुपए, 1 बाइक,और 3 मोबाइल बरामद हुआ है। हालांकि घटना में प्रयुक्त पिस्टल पुलिस ढूंढ रही है। वहीं घटना में शामिल अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है। पूर्वी एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों ने बाईपास थाना क्षेत्र में डकैती के बाद 4 जुलाई को आलमगंज थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस इसके अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। पटना पुलिस गिरफ्तार अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी जरूरत पड़ने पर इनका टी आई परेड भी कराया जाएगा ।