AMIT LEKH

Post: एक महिला का अर्धनग्न अवस्था में मिला शव क्षेत्र में दहशत

एक महिला का अर्धनग्न अवस्था में मिला शव क्षेत्र में दहशत

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

शव की पहचान मच्छरगांवा का निवासी राजेश महतो की पत्नी ललिता देवी के रूप में की गई है

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। योगापट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी।

फोटो : मोहन सिंह

योगापट्टी पुलिस ने रविवार की सुबह बिशनपुरवा कब्रिस्तान के पास से एक अर्धनग्न महिला का शव बरामद किया है। जिसकी गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। शव की पहचान मच्छरगांवा का निवासी राजेश महतो की पत्नी ललिता देवी के रूप में की गई है।

छाया : अमिट लेख

घटनास्थल पर शव को देखने से प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि महिला के साथ हत्यारों ने दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी है। पुलिस घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड एवं एफएस‌एल टीम बुलाकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच अस्पताल बेतिया में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है । बताते चले कि मृत महिला ललिता देवी ने एक सप्ताह पूर्व 7 जुलाई की शाम उसके घर पर चढ़कर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा गाली गलौज, अभद्र व्यवहार एवं लाठी डंडा से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए योगापट्टी थाने में एक आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी किया था। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज है या नहीं ज्ञात नहीं हो सका है। जो एक गंभीर जांच का विषय है।

Recent Post