AMIT LEKH

Post: उर्वरक बिक्री में गड़बड़ी पर की जाएगी सख्त कार्रवाई : जिलाधिकारी

उर्वरक बिक्री में गड़बड़ी पर की जाएगी सख्त कार्रवाई : जिलाधिकारी

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर सही मात्रा में उर्वरक आदि की उपलब्धता हर हाल में कराएं सुनिश्चित

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

अनियमितता के मामले में 01 प्रतिष्ठान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 01 प्रतिष्ठान की अनुज्ञप्ति रद्द की गई है। साथ ही 05 मामलों में स्पष्टीकरण की मांग की गई है

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि जिले के किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर सही मात्रा में उर्वरक आदि की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।

फोटो : अमिट लेख

इस कार्य में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उर्वरक बिक्री में किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। शिकायत मिलने पर तुरंत जाँच करायी जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को तत्परतापूर्वक कार्य करने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में अधिकारियों, विक्रेताओं आदि को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उर्वरक को लेकर किसानों की परेशानियों को दूर किया जाय।

समय-समय पर उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण एवं औचक छापेमारी कराना सुनिश्चित किया जाय। उर्वरक का उठाव एवं वितरण ससमय कराना सुनिश्चित किया जाय। जिलास्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में सांसद, डॉ0 संजय जायसवाल, विधायक, उमाकांत सिंह, विनय बिहारी ने उर्वरक की उपलब्धता, वितरण एवं बिक्री को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता है। उन्होंने बताया कि खरीफ वर्ष 2024-25 में अबतक 23 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई है। 07 मामलों में प्रतिष्ठान बंद, बिक्री पंजी एवं कैशमेमो अपडेट नहीं आदि पाया गया। अनियमितता के मामले में 01 प्रतिष्ठान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 01 प्रतिष्ठान की अनुज्ञप्ति रद्द की गई है। साथ ही 05 मामलों में स्पष्टीकरण की मांग की गई है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रवीण कुमार राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Recent Post