AMIT LEKH

Post: विद्यालय में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने की तालाबंदी

विद्यालय में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने की तालाबंदी

विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

अभिभावकों व ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को विद्यालय में की गई तालाबंदी बुधवार दूसरे दिन भी जारी रही

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

सुशांत सिंह

– अमिट लेख

चकिया, (ए.एल.न्यूज़)। अनुमंडल के माधोपुर गोबिंद गांव स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय में प्रधानाध्यापिका की लगातार अनुपस्थिति एवं अनिमितताओं से तंग अभिभावकों व ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को विद्यालय में की गई तालाबंदी बुधवार दूसरे दिन भी जारी रही। अभिभावकों व ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी कई माह से अनुपस्थित है, जिसके कारण विद्यालय बिना प्रभार के ही संचालित हो रहा है। इस वज़ह से विद्यालय के पठन पाठन एवं मध्यान्ह भोजन जैसे कार्य प्रभावित हो रहे हैं। प्रधानाध्यापिका द्वारा विद्यालय में अनुपस्थित होते हुए भी विद्यालय के छात्र कोष से पैसे की निकासी भी की जा रही है। अभिभावकों व ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय में व्याप्त अनियमितता के विरुद्ध प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी पर उचित करवाई नहीं किए जाने तक ग्रामीण पठन-पाठन का बहिष्कार करेंगे और विद्यालय में तालाबंदी जारी रखेंगे। अभिभावकों व ग्रामीणों ने इसको लेकर हस्ताक्षर युक्त एक बयान भी जारी किया है। जिसमे अध्यक्ष शुभंजय कुमार, पंचायत समिति सदस्य अमरेंद्र सिंह, वार्ड सदस्य गुड्डी देवी, मोहन कुमार, नरेन्द्र पासवान, संजय कुमार, संदीप कुमार, सुकुल कुमार सिंह, विवेक कुमार दूबे, धर्मेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, लक्ष्मण, भरत भूषण सिंह सहित अन्य के हस्ताक्षर शामिल है।

क्या कहते हैं पदाधिकारी :

इस संबंध में कल्याणपुर बीइओ अभिजीत कुमार ने बताया कि संबंधित विषय पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई जारी है। इसको लेकर बीडीओ स्तर से सूचना दी गयी है। ग्रामीणों व स्थानीय लोगों को सुनवाई की पूर्व से निर्धारित 29 तारीख तक धैर्य दिखाते हुए निर्बाध विद्यालय संचालन हेतु आगे आना चाहिए।

Recent Post