AMIT LEKH

Post: महामंडलेश्वर अयोध्या धाम से अपने शिष्य परिकरों के साथ पहुंचे श्री महंथ जयराम दास जी महाराज

महामंडलेश्वर अयोध्या धाम से अपने शिष्य परिकरों के साथ पहुंचे श्री महंथ जयराम दास जी महाराज

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

बघलेश्वर धाम में विधि – विधान से की पूजा अर्चना

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के बघला वार्ड- 9 में अवस्थित बघलेश्वर महाकाल मंदिर में दूसरी सोमवारी के दिन पूज्य महामंडलेश्वर अयोध्या धाम से श्री महंथ जयराम दास जी महाराज अपने शिष्य परिकरों के साथ पहुंचे और विधि विधान से पूजा – अर्चना में शामिल हुए।

फोटो : संतोष कुमार

इस दौरान मधुबनी के आचार्य श्री शेष नारायण जी,उत्तर प्रदेश लखनऊ से साथ रहे शास्त्री ओम तिवारी भाजपा नेता सहरसा रितेश रंजन, अधिवक्ता रंजन कुमार आदि ने उनका भव्य स्वागत किया। मौके पर श्री महंथ जयराम दास जी महाराज ने जनमानस को संदेश देते हुए कहा कि सनातन धर्म के जो भी अनुयायी है उसके लिए सावन माह महान पुण्य दायक समय है। इसमें बाबा बघलेश्वर एवं भगवान भूत, बाबा भोलेनाथ एवं आदि आदि नामों से जो जाने जाते उनकी अर्चन,वंदन औरअभिषेक,महाभिषेक, रुद्राभिषेक करने से जीवन का उपद्रव कठिनाई दूर होगी। उन्होंने कहा अयोध्या से चलकर बिहार की भूमि में आकर गुरुकुल की परंपरा , सनातन वैदिक,सनातन संस्कृति परम्परा भारत जो वर्तमान समय में खंड-खंड है जातियों में वर्णों में व्यवस्थाओं में उसको अखंड बनाने के लिए भारत को पूर्ण हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए सनातन के उपासक बनाने के लिए गुरुकुलम की परंपरा चला रहे है। उन्होंने कहा कि गुरुकुलम की परंपरा निर्माण के लिए हम राय विचार लोगों में बैठक कर उनकी मन्तव्य ले रहा हूं। आगे हर राज्य व बिहार राज्य के हर जिले में गुरुकुल खोलेंगे जिसमें बच्चें शिक्षा ग्रहण करेंगे।

Recent Post