AMIT LEKH

Post: सावन माह के दूसरे सोमवार को शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सावन माह के दूसरे सोमवार को शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

सुबह से ही भक्तों ने शिवालयों में पहुंचकर ऊॅ नम: शिवाय के पंचाश्री मंत्र से भगवान शिव का जलाभिषेक किया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़ )। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में सावन के दूसरे सोमवार को मेला ग्राउंड अजगैबीनाथ शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही भक्तों ने शिवालयों में पहुंचकर ऊॅ नम: शिवाय के पंचाश्री मंत्र से भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

फोटो : संतोष कुमार

भक्त अपनी मनोकामना को लेकर सुबह से ही पूजा-अर्चना में लगें हुए थे। मंदिर में महादेव का शृंगार भी किया। शहर में सुबह-सुबह से ही शिवालय में शिव के नाम की गूंज शुरू हो गई थी। मंदिर में किसी भक्त ने बेल पत्र और धतूरा चढ़ाकर भगवान महादेव को मनाया तो कोई दूध और गंगाजल का अभिषेक कर महादेव को मना रहे थे। अभिषेक के बाद धूप, दीप अक्षत व फल आदि भगवान को अर्पित किये गये। कई मंदिरों में इस अवसर पर रुद्री पाठ और रुद्राभिषेक का भी आयोजन किया गया। मंदिर पर भक्तों की आस्था में कोई कमी नजर नहीं आई। अपनी श्रद्धा के अनुसार महादेव को भक्त पूज रहे थे। शहर के बघलेश्वर महादेव मंदिर,डपरखा कोशी कलौनी चौक महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर सुबह से ही भीड़ लगी रही। भक्त लाइन में लगकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। खासकर मेला ग्राउंड स्थित अजगैबीनाथ महाकाल मंदिर के आसपास दूसरे सोमवार को भी मेले जैसा माहौल दिखा। मेला ग्राउंड अजगैबीनाथ शिव मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित राजीव झा ने बताया कि मेला ग्राउंड मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है। मेला ग्राउंड अजगैबीनाथ मंदिर के संस्थापक सदस्य ओमप्रकाश अग्रवाल,अध्यक्ष प्रो.अशोक कुमार,शिवा बिहारी,दिनकर,नीरज आदि ने बताया कि मंदिर की देखरेख पूजा कमिटी की ओर से की जाती है।

Recent Post