विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
डीएसपी फतुहा ने कहा कि बीती रात मकसूदपुर में दो भाइयों को सिगरेट नही देने पर गोली मार दी गयी जिसमे एक की मौत और एक घायल बताया जा रहा है
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार में अपराधियो का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि उसे ना ही पुलिस का डर है ना ही कानून का जिसे जब चाहा जब टपका दिया। बीती रात की ही बात करे तो अपराधियो ने दो भाइयों को गोली मार दी जिसके बाद अपराधी मौके से पिस्टल लहराते हुये फरार हो गए। मामला फतुहा थाना क्षेत्र के मकसूदपुर की है जहां बीती देर रात रमन दास क़ई गोली मारकर हत्या कर दी गयी है बही रमन के एक अन्य भाई रुदल दास को हाथ मे गोली मारी गयी है जिसके बाद घायल को इलाज़ के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। फतुहा थाना क्षेत्र के मकसूदपुर में रमन दास अपने घर के पास किराना दुकान चलाते हैं। रात काफी हो चली थी तो रमन ने दुकान बंद कर दी ,तभी एक ही बाइक पर सवार तीन लोग आते हैं और रमन के घर का दरवाजा खोलवाते हैं और कहते है कि सिगरेट पीना है जल्दी दो। इसपर रमन ने दुकान बंद का हवाला दिया और सिगरेट देने से इंकार कर दिया। तब उन तीनों अपराधियो में से एक ने रमन के सीने में गोली दाग दी एवम उसके भाई को हाथ में गोली मार दी। जिसके बाद तीनों अपराधी मौके से फरार हो गए। इस घटना में रमन दास की मौके पर ही मौत हो गयी औऱ उसके भाई रुदल दास को इलाज़ के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वहीं रमन की माँ ने कहा कि 5 से 6 गोली मारी गयी है। मामले में डीएसपी फतुहा ने कहा कि बीती रात मकसूदपुर में दो भाइयों को सिगरेट नही देने पर गोली मार दी गयी जिसमे एक की मौत और एक घायल बताया जा रहा है। फिलहाल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मौका ए वारदात पर बीती रात ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने भी पहुँच मामले की जानकारी ली है। देखना होगा कि घटना में शामिल अपराधी कब तक पुलिस के पकड़ में आते हैं।