AMIT LEKH

Post: लोहे के गेट में प्रवाहित बिजली करंट लगने से गर्भवती महिला की मौत, पति भी घायल

लोहे के गेट में प्रवाहित बिजली करंट लगने से गर्भवती महिला की मौत, पति भी घायल

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

सोमवार की सुबह सीमा देवी जब उक्त दरवाजे को खोलने का प्रयास कर रही थी, तभी वह बिजली के करंट की चपेट में आ गई और वह दरवाजे से सट गई

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 
दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। पूर्वी चम्पारण जिला के रामगढ़वा में बिजली का करंट लगने से दो महीने की एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पति भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है। सोमवार सुबह को हुई घटना में घायल हुए दीपक पटेल का इलाज रामगढ़वा पीएचसी में चल रहा है। जबकि इस घटना में जान गंवाने वाली सीमा देवी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी अस्पताल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, रामगढ़वा के नौकठवा गांव स्थित दीपक पटेल के घर में लोहे का दरवाजा लगा था। किसी कारण बिजली के तार से करंट दरवाजे में प्रवाहित हो रहा था। इससे घर के सभी लोग अनजान थे। सोमवार की सुबह सीमा देवी जब उक्त दरवाजे को खोलने का प्रयास कर रही थी, तभी वह बिजली के करंट की चपेट में आ गई और वह दरवाजे से सट गई। इस वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, उसे बचाने आया उसका पति दीपक पटेल भी विद्युत करंट की चपेट में आ गया और वह झटका खाकर गिर गया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों को जब पता लगा तो उन्होंने दीपक के घर के बिजली कनेक्शन के तार को बांस से पीटकर बिजली के खंभे से छुड़ाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना में गांव तमाशबीन बने रहे। जबकि अन्य लोग भी बिजली करंट की चपेट में आ सकते थे, क्योंकि मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए थे। तभी किसी को यह बात सूझी और बिजली कनेक्शन को काटा गया। बिजली करंट लगने से एक ही परिवार में एक महिला की मौत और एक के गंभीर रूप से घायल हो जाने से गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया। जानकारी के मुताबिक, सीमा देवी दो महीने की गर्भवती थी। उसकी शादी दीपक पटेल से दो साल पहले हुई थी। दोनों के बाल-बच्चे नहीं हैं।

Recent Post