AMIT LEKH

Post: IAS बनकर लौटना था, पर तान्या का अब शव आएगा बिहार, लाइब्रेरी में ही टूट गयी सांस की डोर

IAS बनकर लौटना था, पर तान्या का अब शव आएगा बिहार, लाइब्रेरी में ही टूट गयी सांस की डोर

दिल्ली कोचिंग हादसा

विशेष ब्यूरो सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ आइएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तेज बारिश के कारण अधिक पानी भर गया, जिसमें डूबने से तीन विद्यार्थियों की मौत हो गयी

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुशांत सिंह
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे में बिहार की छात्रा तान्या की भी मौत हुई है। औरंगाबाद स्थित पैतृक गांव में तान्या का अंतिम संस्कार होगा। नयी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ आइएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तेज बारिश के कारण अधिक पानी भर गया, जिसमें डूबने से तीन विद्यार्थियों की मौत हो गयी। इनमें बिहार के औरंगाबाद की एक 22 वर्षीय छात्रा भी शामिल है। मृत छात्रा की पहचान नवीनगर मंगल बाजार स्थित मस्जिद गली निवासी विजय कुमार सोनी की पुत्री तान्या सोनी के रूप में हुई है। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। तान्या के पिता विजय सोनी ने बताया कि वे तेलंगाना में इंजीनियर हैं। उनका परिवार तेलंगाना में ही रहता है। गांव पर सिर्फ उनके माता-पिता व अन्य परिवार के लोग रहते हैं।

Comments are closed.

Recent Post