AMIT LEKH

Post: तेज रफ्तार ई -रिक्शा पलटने से एक महिला सहित दो लोग जख्मी

तेज रफ्तार ई -रिक्शा पलटने से एक महिला सहित दो लोग जख्मी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र लतौना मटकुरिया मुख्य मार्ग से मंगलवार को त्रिवेणीगंज बाजार की ओर आ रही तेज रफ्तार ई-रिक्शा साइड लेने के क्रम में दुर्घनाग्रस्त होकर सड़क किनारे पलट गई।

फोटो : संतोष कुमार

जिसमें सवार एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। जिसे राहगीरों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। घायलों में थाना क्षेत्र के मटकुरिया गांव वार्ड नंबर छः निवासी नजिमा खातून उम्र पैंतिस वर्ष वही मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र मौरा रामनगर गांव वार्ड नंबर छः निवासी नुनुलाल यादव उम्र सत्तर वर्ष शामिल है। अस्पताल पहुंचे परिजन ने जानकारी देते हुए बताया की अनियंत्रित ई-रिक्शा लतौना मटकुरिया मार्ग से त्रिवेणीगंज बाजार की ओर आ रही थी। मोड़ के निकट साइड लेने के दौरान दुर्घनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें सवार एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। उन्हें राहगीरों ने आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

Recent Post