AMIT LEKH

Post: प्रदेश जदयू अध्यक्ष के साथ स्थानीय सांसद पहुंचे भीतहां परिजनों को दिया न्याय का भरोसा

प्रदेश जदयू अध्यक्ष के साथ स्थानीय सांसद पहुंचे भीतहां परिजनों को दिया न्याय का भरोसा

बेतिया से हमारे उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

बिहार जदयू के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है की किसी भी सूरत में हत्यारे कोई भी हों वो बखशे नहीं जायेंगें

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। ख़बर बगहा से है जहाँ चर्चित जेडीयू नेता विभव राय हत्याकांड के छठे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं। लिहाजा, बिहार प्रदेश जेडीयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा औऱ वाल्मीकिनगर के जदयू सांसद सुनील कुमार आज भीतहा पहुँचे।

फोटो : अमिट लेख

जहाँ मृतक के शोकाकुल परिवार से मुलाक़ात क़र ढांढस बधाया। इस दौरान ग्रामीणों के आक्रोश का जेडीयू नेताओं को सामना करना पड़ा। वहीं बिहार जदयू के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है की किसी भी सूरत में हत्यारे कोई भी हों वो बखशे नहीं जायेंगें। विभव राय के परिवार के साथ प्रशासन औऱ सरकार खड़ी है औऱ जल्द हीं जेडीयू नेता विभव राय हत्याकांड का उदभेदन होगा। उन्होंने कहा की इस दुःखद घटना से पूरा जेडीयू परिवार मर्माहत है। बता दें की उतर प्रदेश की सीमा से सटे धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहवा स्थित सैलून में विभव राय की बुधवार संध्या गोली मारकर नकाबपोश अपराधियों ने हत्या क़र दीं थीं। भीतहा प्रखंड जेडीयू अध्यक्ष विभव राय की सरेआम हुईं हत्या के बाद लोगों में आक्रोश अब भी देखा जा रहा है। क्योंकि इस घटना में पुलिस के हाथ खाली हैं औऱ नतीजा निकलना मुश्किल लग रहा है। लिहाजा स्थानीय लोग उनके परिजनों की सुरक्षा की भी मांग क़र रहे हैं।

Recent Post